शिक्षकों की मांगों को लेकर एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री एवं आदिवासी विकास मंत्री को ज्ञापन सौंपा

पितर पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत दिवंगत शिक्षकों के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु सीटीडी में अधिकारियों से चर्चा

नवीन शिक्षण संवर्ग के शिक्षकों की अनुकंपा नियुक्ति, एरियर्स भुगतान, वंचित शिक्षकों के स्थानांतरण, वरिष्ठ शिक्षक को विद्यालय प्रभार, उच्च माध्यमिक शिक्षकों की पदोन्नति, जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य कारणों  से वंचित शिक्षकों का शिक्षण संवर्ग में संविलियन,  प्रतिनियुक्त शिक्षकों की समस्या, सुपर 1000 योजना, 1 जुलाई 18 के बाद दिवंगत सभी शिक्षकों को समूह बीमा का लाभ,  नान ट्राईबल जिला के अधीक्षकों की समस्याएं, समयमान वेतनमान, छठवें वेतनमान की विसंगति एवं गुरूजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता आदि मांगों को लेकर आदिवासी विकास विभाग मंत्री मीना सिंह और शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को ज्ञापन सौंपकर  बिंदूवार विस्तृत चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय अध्यक्ष डीके सिंगौर, प्रांतीय प्रवक्ता संजीव सोनी, महामंत्री शिरीन कुरैशी, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रीति सूर्येश, अतुल कुमार सूर्येश, एचएन नरवरिया, अमर सिंह चंदेला, दिलीप मरावी, गायत्री जोशी, जयश्री उइके, गिरजा वट्टी, शीतल इरपाचे आदि शामिल हुए। एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सतपुड़ा भवन में सहायक संचालक अनिल गुप्ता  से पितर पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत दिवंगत शिक्षकों के NPS की राशि के भुगतान के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उनसे प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके द्वारा एसोसिएशन द्वारा जो जानकारी उपलब्ध कराई गई थी, उन सभी प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है। दिवंगत शिक्षकों के परिवार को 20% की राशि का भुगतान हो चुका है। पेंशन के लिए दिवंगत शिक्षक के परिवार को एन्युटी बॉन्ड पर्चेश करना होगा। शिक्षिका संगीता कौशल के प्रकरण का निराकरण नहीं होगा, क्योंकि अध्यापक पद पर संविलियन होते ही  दिवंगत हो जाने से उनका क्लेम नहीं बनता। इसी प्रकार दिवंगत शिक्षक बालचंद सिलाले का प्रकरण सीटीडी में आया ही नहीं है। जिनके प्रकरण दस्तावेजों की कमी के कारण लंबित है, सीटीडी उनकी जानकारी शीघ्र ही एसोसिएशन को उपलब्ध कराएगा। एसोसिएशन ने सीटीडी से  मांग की है कि जिन प्रकरणों का निराकरण हो जाता है, उसकी जानकारी संबंधित डीडीओ और संबंधित नॉमिनी को दी जाए। 

सहायक संचालक अनिल गुप्ता  से छात्रावासों में व्याप्त समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें शिष्या वृत्ति बजट में बढ़ोत्तरी के साथ साथ नैमित्तिक और सुदृढ़ीकरण मद में बढ़ोत्तरी हेतु कहा गया। साथ ही विभागीय शिक्षकों और अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर प्रभार देने की बात कही गई। शिष्या वृत्ति बजट में बढ़ोत्तरी हेतु प्रति छात्र 1800 रूपए के मान से प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग की ओर प्रेषित कर दिया गया है। यदि मंजूरी मिल जाती है, तो निकट भविष्य में हमें 1800 रूपये प्रति छात्र के मान से शिष्या वृत्ति बजट प्राप्त होगा। मज़दूरी भुगतान हेतु बजट सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में भेजा जा चुका है। अब  आदिवासी छात्रावासों में छात्रों के खातों में पंहुचने वाली सभी राशि अधीक्षक के खातों में पहुंचाईं जायेगी। जिसमें छात्रों को देय टायलेट राशि, सामग्री क्रय हेतु दी जाने वाली समस्त राशियां और स्टेशनरी और पत्र पत्रिका संस्थान और छात्रों के हेतु दी जाने वाली समस्त राशियां सम्मिलित हैं।एसोसिएशन ने सभी अधीक्षकों से अपील की है कि भविष्य में आने वाली विसंगतियों से बचाव के लिए खरीदी करते समय भंडार क्रय  के सभी नियमों का पालन करना सुनिश्चित करें।ज्ञात होवे कि दिनांक 26-07-2020 को एसोसिएशन द्वारा संपन्न वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीटीडी भोपाल से सहायक संचालक अनिल गुप्ता  उपस्थित रहे। उसमें एसोसिएशन की प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रीति सूर्येश द्वारा छात्रावास संचालन के परंपरागत और पुराने लचर, अस्पष्ट नियमावली के संशोधन और नवीनीकरण हेतु निवेदन किया गया था, जिसे मान लिया गया है और बहुत जल्द विभाग में  छात्रावास संचालन के नवीनतम नियम प्राप्त हो जायेंगे, जिससे संस्था संचालन और सुगमता से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here