पुलिस अधीक्षक मंडला नें किया नक्सल प्रभावित चौकी टाटरी व जिलें के सीमावर्ती गाँवों का भ्रमण, लोगो को बांटे तिरंगा व कैप एवं टी शर्ट “हर घर तिरंगा” अभियान का किया प्रचार

मंडला पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत द्वारा लगातार मंडला जिलें के नक्सल प्रभावित थानों एवं गावों का दौरा कर आमजन एवं उनकी समस्याओं से अवगत होते रहते है। पुलिस अधीक्षक द्वारा उनकी समस्यों के निराकरण हेतु समूचित प्रयास भी किए जाते रहे हैं। हाल ही के दिनों में पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगो की स्वास्थ्य संबंधी समस्याें को दृष्टिगत रखते हुए, थाना मोतीनाला परिसर में दो बार मेडिकल कैप्प का आयोजन उनके द्वारा किया गया हैं। जिसमें क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह भी देखने को मिला था।
आज पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा फिर से नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र खटिया चौकी टाटरी अंतर्गत टाटरी नक्सल प्रभावित बालाघाट से लगे डुंगरिया, सुरपानी, झागुल राता आदि गावों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किये। एसपी ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “घर पर तिरंगा” अभियान का भी प्रचार किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा तिरंगा वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन कर तिरंगा वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान आमजन एवं स्कूली बच्चों को केसरिया रंग व सफेद रंग के कैप एवं टी शर्ट का वितरण किया गया।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खेल के प्रति युवाओं में रूझान को देखते हुए, प्रोत्साहित करने हेतु समय समय पर टुर्नामेंट का भी आयोजन पुलिस द्वारा किया जाता हैं। इसी क्रम में अपने भ्रमण के दौरान एसपी द्वारा युवाओं में खेल सामग्री का वितरण किया गया।

पुलिस अधीक्षक जब नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में “हर घर तिरंगा” अभियान को लेकर पहुंचते हैं, लोगो में काफी उत्साह देखने को मिला व उनकी संपूर्ण सहभागिता इन कार्यक्रमों रहती हैं। अपने हाथों में देश के आन बान और शान का प्रतीक “तिरंगा” को लेकर लोग अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं। आमजन द्वारा आजादी के जश्न को हर्षोल्लास से मनाने *हर घर तिरंगा अभियान का संदेश जन जन तक पहुंचाने व 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घरों में तिरंगा लहराकर मनाने का संकल्प लिया गया।

इस मौके पर एसडीओपी नैनपुर आकांक्षा चतुर्वेदी, थाना प्रभारी खटिया आर.एम. दुबे, चौकी प्रभारी रामकिशोर मात्रे , उपनिरीक्षक अतुल वास्निक तथा थाने की पुलिस बल व आमजन उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here