कलेक्टर ने मतदान सामग्री वितरण एवं वापिसी सामग्री का मॉकपोल कर तैयारियों का जिला जायजा (दतिया समाचार)

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार माकिन ने आज रविवार को शासकीय पोलीटेक्निक कॉलेज परिसर में पहुंचकर मतदान सामग्री वितरण एवं वापिसी का मॉकपोल कर जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान सामग्री वितरण एवं वापिसी के समय पूरे समय समय सर्व सुविधा सुनिश्चित की जाए। उन्होनंे बताया कि परिसर मंे ठंडे पानी की व्यवस्था नगर पालिका अधिकारी करेंगे। उन्होंने सभी स्थानों पर वेरीकेटिंग की पूरी व्यवस्था के साथ ही अस्थाई तौर पर स्वास्थ्य केन्द्र जिसमें 5 बेड रहे जिसमंे गर्मी को देखते हुए कूलर, पंखे बिजली आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सभी नोडल अधिकरियांे और एआरओ को मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मतदान सामग्री का वितरण एवं वापिसी के समय मतदान दलों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान वाहनों की पार्किग आदि के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। उनहोंने कहा कि प्रातः 6 बजे सभी अधिकारी, कर्मचारी मतदान सामग्री वितरण स्थल पर पहुंच जाये। सामग्री प्रातः 7 बजे से वितरित की जायेगी। उन्होने कहा कि संबंधित अधिकारियों से कहा कि मतदान सामग्री वितरण एवं वापिसी के बारे में ड्यूटी में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों को अच्छी तरह से मार्गदर्शन करें ताकि इस दौरान उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो सके। उन्होंने कहा कि इस दौरान ओआरएस के प्रत्येक काउंटर पर 100 पैकेट उपलब्ध रहे। प्रत्येक काउंटर पर अच्छी तरह से बैनर लगाए जाए जिससे विधानसभावार नाम, ईव्हीएम की संख्या का आदि का वितरण हो। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर विनोद भार्गव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव एवं तीनों विधानसभा क्षेत्रों के एसडीएम तथा उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भूमिजा सक्सैना सहित निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here