मराठी वेश भूषा में किये सांस्कृतिक आयोजन

नगर की महिलाओं के द्वारा मराठी थीम पर आयोजन की श्रृंखला में एक गेट टुगेदर का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी महिलाएँ भारतीय पारंपरिक महाराष्ट्रियन वेशभूषा पहनकर शामिल हुई । व्हाइट कुरती और ब्लू जींस के ड्रेस कोड के साथ , मराठी हेयर स्टाइल, उसके अनुरूप नाक पर नथिनी और संबंधित श्रृंगार से आयोजन की शोभा बढाई । ग्रुप सदस्य शिखा राय के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी महिलाओं का प्रवेश द्वार हल्दी,कुमकुम लगाकर स्वागत किया गया । स्वयं के द्वारा निर्मित मिट्टी के गणेश जी की मूर्ति पर विधिवत पूजन अर्चन किया और ढोल के साथ सभी महिलाओं ने सांस्कृतिक आयोजन की श्रृंखला में गीत संगीत की प्रस्तुति दी । थीम के अनुसार मराठी में प्रचलित बङा पाव, मोदक, मूंग का हलुआ , साबूदाने के बङे व्यंजनों में शामिल किए गए । पीपल के पत्ते पर हाउजी टिकिट तैयार किए गए और मनोरंजन के लिए काफी गेम्स खेले गए । अंत में श्री गणेश मूर्ति का पूरी श्रद्धा भक्ति से निमित कर एक टब में विसर्जन किया गया । आयोजन में बिंदिया खरया,ज्योति पमनानी, शिखा राय, मीनू जसवानी, रानी सराफ, दिशा दुबे, स्नेहा त्रिपाठी, अवनि अग्रवाल सुषमा राय, प्रिया तपा, ईला तिवारी , नयन जैन, याशिका शर्मा, सारिका अग्रवाल, वंदना झा, नव्या मालवानी, एकता अग्रवाल, रूचि खरबंदा,कंचन तिवारी मौजूद रहे । सदस्यों ने बताया कि भारतीय परंपराओं को हमारी अमूल्य धरोहर मानते हुए हमारे ग्रुप के द्वारा संबंधित विभिन्न आयोजन किए जाते हैं और उनसे हमेशा ही प्रेरणा मिलती है । सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर सभी सदस्यों को प्रसाद वितरण किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here