मीडिया टुडे

प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने मूल प्रमाण पत्रों के साथ आएं अभ्यर्थी

प्राचार्य आरएस वरकड़े ने बताया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था द्वारा आईटीआई परिसर में 22 दिसम्बर को आयोजित विशेष प्लेसमेंट ड्राइव (रोजगार मेला) में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्र व बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेज लेकर आईटीआई परिसर में उपस्थित हो सकते हैं। भर्ती कंपनी वेलस्पन इंडिया लिमिटेड गुजरात एवं अन्य कंपनियों की शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय जानकारी अभ्यर्थी ले सकेंगे। अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता 10वीं के साथ आईटीआई उत्तीर्ण व आयु 18 से 30 वर्ष है।

नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य समयावधि में पूर्ण करें

               कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 कार्यक्रम के तहत् 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नवीन मतदाताओं तथा अन्य मतदाताओं के नाम जोड़े जाने हैं किन्तु इस कार्य में अभी तक समुचित प्रगति प्रतीत नहीं हो रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सतत् मॉनिटरिंग करते हुए कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बीएलओ के माध्यम से डोर-टू-सर्वे कराते हुए 18-19 आयु वर्ग के नए शतप्रतिशत मतदाताओं से फार्म-6 प्राप्त करना तथा छूट गए अन्य पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने की कार्यवाही के साथ-साथ लंबित ब्लेक एण्ड व्हाईट फोटो को रंगीन फोटो से बदलने का शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने महाविद्यालय एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों को भी निर्देशित किया है कि वे अपनी संस्था में पढ़ने वाले 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं के नाम निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाना सुनिश्चित करें। 

आज 7 स्थानों में आयोजित होंगे शिकायत निवारण शिविर

जिला पंचायत सीईओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद स्तर पर जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में 22 दिसम्बर को 7 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार 22 दिसम्बर को जनपद बिछिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवसाबहेरा एवं मुहाड, मंडला जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत आमानाला एवं बढ़ार, मवई जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हली तथा नैनपुर जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमगांव एवं परसवाड़ा में शिकायत निवारण कैम्प आयोजित किए जाएंगे।

सीईओ जिला पंचायत तन्वी हुड्डा ने उक्त शिविरों में शिकायत निराकरण अधिकारी एवं निरीक्षणकर्ता अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपने संबंधित जनपद एवं पंचायत में लगने वाले शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं का निराकरण करने की अपील की है।

जिले में 1 कोरोना केस मिला

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 दिसम्बर की शाम 4 बजे से 21 दिसम्बर की शाम 4 बजे तक 1 कोरोना पॉजीटिव केस मिला। जानकारी के अनुसार राधाकृष्णन वार्ड मंडला निवासी 68 वर्षीय पुरूष की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। संक्रमित को आईसोलेशन में रखा गया है। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने संक्रमित के संपर्क में आए व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण तथा कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनसामान्य से मॉस्क लगाने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का आव्हान किया है।

एक कोरोना मरीज स्वस्थ

               मरीजों के द्वारा कोरोना को हराकर स्वस्थ होने एवं घर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में 20 दिसम्बर की शाम 4 बजे से 21 दिसम्बर की शाम 4 बजे तक जिले में 1 कोरोना मरीज ने कोरोना को हराकर अपने घर लौटा है। स्वस्थ होने वालों में कटरा निवासी 22 वर्षीय महिला शामिल है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीज को कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की समझाईश दी गई।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत

प्रीमियम राशि जमा करने की अंतिम तिथि 31

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बीमा की अंतिम तिथि प्रदेश सरकार ने बढ़ाकर अब 31 दिसम्बर कर दी है। उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग ने बताया कि जो भी किसान फसल बीमा योजना का लाभ लेना चाहते है, बीमा तिथि की समयावधि तक आवेदन जमा कर सकते है। बैंकर्स से आग्रह किया गया है कि बैंक में किसानो की फसल का बीमा कराने वाले किसानो को परेशानी न हो, इसके लिये बैंक प्रबंधक को सूचना दी गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन कृषकों के लिए स्वैच्छिक किया गया है। रबी फसलों की प्रीमियम राशि स्केल आफ फायनेंस का 1.5 प्रतिशत देय है। रबी मौसम में गेहॅू सिंचित, गेहूॅ असिंचित, चना, राई एवं सरसों फसल की पटवारी हल्का स्तर पर, अलसी फसल को तहसील स्तर पर एवं मसूर फसल को जिला स्तर पर अधिसूचित किया गया हैं। उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि योजनांतर्गत अऋणी कृषक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा संबंधित बैंक शाखा में जाकर करवा सकते है जिसके लिए फसल बीमा प्रस्ताव फार्म, आधार कार्ड, पहचान पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका तथा पटवारी या ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जारी बोनी का प्रमाण पत्र दस्तावेज आवश्यक होगें। जिले के सभी किसान संबंधित बैंको में फसलो का बीमा करा सकते है। उन्होंने कृषकों से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा फसलों का बीमा कराये जिससे की फसलों में जोखिम कम किया जा सके।                                                                                                                                     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here