कोरोना अपडेट – छत्तीसगढ़

मरीज एक शहरी क्षेत्र से दो-तीन लैलूंगा ब्लाक से..! पूरे राज्य में मिले 33 नए मरीज जबकि 128 मरीज स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज,

आज छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए प्रदेश में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की है मेडिकल बुलेटिन में दिए गए जानकारी के मुताबिक राज्य में आज 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। आज मिले पॉजिटिव मरीजों में राजधानी रायपुर से 9, राजनांदगांव-रायगढ़ से 4,4, बलरामपुर-गरियाबंद-जशपुर-सूरजपुर से 3-3 , जगलदपुर से 2 और दंतेवाड़ा और बेमेतरा से 1-1 मरीज शामिल हैं . जबकि आज प्रदेश में 128 मरीजों को सफल उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अब कोरोना मरीज़ों की संख्या 2456 हो गई हैं जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 715 हैं जिनका राज्य के विभिन्न जिलों के अस्पताल में उपचार किया जा रहा है रायगढ़ जिले में आज 4 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसमें 3 लैलूंगा ब्लॉक से हैं जबकि 1 महिला मरीज रायगढ़ शहरी क्षेत्र में मिला है जो आदर्श नगर की रहने वाली थी व घर में ही कोरांटाइन थी जिसकी कॉन्टैक्ट को प्रशाशन ट्रेस कर रही है

अब आदर्शनगर होगा सील, कॉन्टेन्टमेंट जोन बनाकर की जाएगी टेस्टिंग, एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शुरू हुई कवायद, होम क्वारंटाइन में थी महिला,

हरियाणा से आई एक महिला में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शहर के आदर्शनगर को सील करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये महिला दिल्ली से फ्लाइट के जरिये रायपुर और फिर वहां से रायगढ़ आई थी। 23 जून को शहर आने के बाद उसने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था जिसका रिपोर्ट आज पॉजिटिव आ गया है। हालांकि प्रशासन के निर्देश पर वह होम क्वारंटाइन में थी लेकिन अब उसका कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू हो गया है। उसके संपर्क में आये लोगों का भी कोरोना जांच किया जाएगा। फिलहाल महिला को कोविड अस्पताल में भर्ती करवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को भी शहर से एक व्यक्ति जो उपचार के लिए रायपुर गया था उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ गया । उसके बाद उसके मोहल्ले बजरंगपारा को सील कर दिया गया, यही नहीं रायगढ़ की जिस अस्पताल में उसे भर्ती करवाया गया था जहां से वह रायपुर रेफर हुआ उस अस्पताल को भी सील कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here